Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दीपावली पर पुलिस ने किया सुरक्षा के कड़े प्रबंध

दीपावली पर पुलिस ने किया सुरक्षा के कड़े प्रबंध

हाथरस, जन सामना। दीपावली के बड़े त्यौहार को लेकर शहर में जहां बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बाजारों में जाम की स्थिति न बने उसके लिए शहर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग भी करा दी गई है। जिससे कि बड़े वाहनों का बाजारों में प्रवेश न हो सके। जबकि सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है और सभी पॉइंट्स पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। दीपावली के बड़े त्यौहार को लेकर इस समय शहर के सभी बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है और लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं। जबकि बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है जिससे कि बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश न हो सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे और किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो। वहीं पुलिस कप्तान द्वारा प्रमुख चौराहों व बाजारों में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर तरीके से बनी रहे। जबकि पुलिस कप्तान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व पुलिस के आला अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।  पुलिस कप्तान दिलीप जायसवाल ने बताया कि पूरे जिले में सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है और सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही पैदल गश्त भी किया जा रहा है तथा पटाखे जलाने को लेकर भी लोगों में जागरूकता संदेश के माध्यम से जानकारी पहुंचाई जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं और आला अधिकारी अपनी नजरें व्यवस्थाओं पर जमाये हुए हैं।