हाथरस, जन सामना। नगर को साफ रखने का कार्य पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा दिन रात मेहनत करके हमेशा से ही कराया जाता रहा है। दीपावली के त्यौहार के अवसर पर आज अपनी देखरेख में शहर की साफ सफाई करायी गयी। निरीक्षण के समय पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने निर्देश दिये कि कूडा सडक पर नहीं आना चाहिये और दिन रात कार्य कराकर कूडे के ढेरों को समाप्त किया जाये। साथ ही स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देश दिये गये कि उपरोक्त रोड पर छिडकाव वाली मशीन से कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया जाये ताकि नगर के निवासियों को गन्दगी से मुक्ति मिल सकें।