Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब की दुकान से हजारों की चोरी

शराब की दुकान से हजारों की चोरी

फिरोजाबाद, जन सामना।  रामगढ़ क्षेत्र चनौरा स्थित एक शराब की दुकान में विगत रात्रि में अज्ञात चोरो ने दीवार काट कर दुकान में रखी हजारों की शराब चोरी कर ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। रामगढ क्षेत्र चनौरा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में दीवार काट चोरो ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह दुकान स्वामी थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर निवासी अरविंद बघेल पुत्र चोब सिंह बघेल के पहुँचने पर ज्ञात हुआ, बताया गया चोर तीन पेटी शराब और चार से पांच हजार रुपये नगद ले गए हैं,। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी।