फिरोजाबाद, जन सामना। दीपावली की रात चोरों ने थाना उत्तर के बाईपास रोड स्थित नगर निगम मार्केट में दो दुकानों के शटर तोड कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर एक दुकान से दस हजार की नकदी चोरी कर ले गए। दूसरी दुकान का फर्नीचर बन रहा था इसके कारण कुछ हाथ नहीं लगा। दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर दी है।तिलक नगर निवासी गोपाल पाठक पुत्र जगदीश पाठक की नगर निगम मार्केट में मारुति कोरियर सर्विस संचालित करते हैं। दीपावली की शाम को दुकान में पूजन करने के बाद घर चले गए थे। रविवार को सुबह मार्केट में पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था। सामान पूरी तरह से बिखरा था। उन्होंने थाना पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी। सूचना पर एसएचओ थाना उत्तर अनूप कुमार भारतीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की जांच पड़ताल की। चोर उक्त दुकान से करीब दस हजार की नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने पड़ोस में गुंजन कालोनी निवासी उमेश राजौरिया पुत्र रामदास राजौरिया की निर्माणाधीन भव्य फार्मा की दुकान का शटर भी उठाकर चोरी का प्रयास किया। लेकिन दुकान चालू नहीं होने के कारण चोरों को यहां कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने उक्त दुकान की जांच पड़ताल की। इधर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप भारतीय ने कहा कि एक दुकान से दस हजार कीनकदी चोरी हुई है वहीं दूसरी दुकान निर्माणाधीन होने के कारण कोई सामान नहीं गया है। आस-पास क्षेत्र की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है।