फिरोजाबाद, जन सामना। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर दीपावली के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों के नाम गांधी पार्क में मिट्टी के दीपक से रोशनी कर दीपमालिका सजाई गई। जनआधार कल्याण समिति द्वारा गांधी पार्क स्थित भारत माता पार्क में एक दीया देश के अमर शहीदों के नाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर जहां हम लोग भयमुक्त वातावरण में दीपावली का पर्व मनाते हैं तो वहीं, दूसरी ओर हमारे सैनिक देश की सरहदों पर देशवासियों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने के लिए हमेशा तैनात रहते हैं। शत्रुओं से सरहदों की रक्षा करने वाले ऐसे वीर सपूतों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रत्येक भारतवासी को धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रमों के साथ-साथ त्योहारों पर वतन के लिए शहीद होने वाले अमर वीर जवानों के सम्मान में भी एक दिया अवश्य जलाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल कल्याण समिति न्याय पीठ एवं चिराग सोसायटी के डायरेक्टर जफर आलम, महिला कल्याण विभाग की बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, चाइल्ड लाइन से दिलीप शर्मा, जायन्ट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति सदस्य कल्पना राजौरिया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अग्रवाल जैन, भारतीय जन सेवा समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपमाला सिंह, भारतीय जनहित सेवा समिति के अध्यक्ष हरिओम शर्मा रग्गी, कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया, जनकल्याणम सेवार्थ समिति सदस्य राहुल जैन, जनआधार कल्याण समिति उपाध्यक्ष नाजिम रसूल, विजय वर्मा, निक्की सिंह, ममता जैन, अंजली गुप्ता, मयूर चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।