शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। जहरीली शराब पीने से मौत के मामले सामने आ जाते हैं। फिरोजाबाद में भी दो लोगों की सुबह तथा एक कि शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। तीनों ने शराब पी थी। मामला खैरगढ़ इलाके के शेखपुरा गांव का है। बताया जा रहा है कि नवींचंद्र और संजय आपस में चाचा-भतीजे हैं। सोमवार की शाम को इन दोनों ने शराब पी। जिसके बाद इनके सीने में दर्द शुरू हो गया। परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने इसे हार्ट अटैक से हुई मौत बताया है। एसपी ग्राामीण राजेश कुमार के अनुसार दोनों ने शराब पी थी। लेकिन दोनों की मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि दोनों की ही मौत एक साथ हार्ट अटैक से कैसे हो सकती है। इधर ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पूर्व यानी 14 नवम्बर को भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। खैरगढ क्षेत्र गांव शेखपुरा निवासी 35 वर्षीय नवीचंद्र व इसके हम उम्र संजू यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों ने देर शाम शराब पी थी। उसके बाद से ही तबियत बिगड़ी थी तथा शराब पीने से मौत हुई है। मौके पर सीओ शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेड़ा सहित थाना पुलिस भी पहुंच गयी। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सीने में दर्द हुआ, इसके बाद मौत हुई है। इधर गांव के आसपास कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की बात भी सामने आ रही है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि थाना खैरगढ़ के शेखपुरा गांव में सूचना मिली है दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है। सूचना पर पुलिस ने जब छानबीन की है, एक नविचंद्र और दूसरे संजू यादव हैं। देर रात दोनों ने बैठकर एक साथ शराब पिये थे। अन्य बातों की जांच की जा रही है। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे लगते हैं। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक गांव में अवैध रूप से शराब की ब्रिकी होती है। अभी हाल ही में क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब कारोबारी का भंडाफोड़ किया था, हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगी। वही शाम को अबधेश नमक व्यक्ति की भी मौत हो गई।