होम डिलीवरी की सुविधा के साथ सौ से अधिक शुद्ध पूजन सामग्रियों का संग्रह
प्रयागराज, रवि कुमार राठौर। साफ्टवेयर इंजीनियर दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से प्रेरणा लेते हुये लाॅकडाउन के बाद जून 2020 में अपने साथियों के साथ मिलकर 70 लोगों को रोजगार देने का काम किया।
घर पर हवन और पूजन शुद्धता लाने के लिए किया जाता है, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा हर समय रहे। लेकिन क्या फायदा अगर शुद्धता के लिए प्रयोग की जाने वाली हवन और पूजन सामग्री ही शुद्ध न हो, बाजार में ज्यादातर पूजा सामग्री ऐसी ही मिलती है। ऐसे में जो लोग वाकई शुद्ध पूजा सामग्री की तलाश में रहते हैं, उनके लिए साफ्टवेयर इंजीनियर दुर्गेश कुमार पाण्डेय लाये है शुद्ध सामग्री की होम डिलीवरी जो कि पूर्ण रूप से शुद्ध एवं पूजा सामग्री की एक बड़ी रेंज में उपलब्ध है। हमारे संवाददाता ने दुर्गेश कुमार पाण्डेय से बात कि तो उन्होंने बताया उनके पास पूजन की लगभग 105 से ज्यादा सामग्रियों का संग्रह है जिसे बीते जून 2020 में चालू किया गया है। पूजन सामग्री को पहुंचाने की सुविधा होम डिलीवरी के माध्यम से मैन्युफैक्चर से डायरेक्ट कस्टमर तक प्रोडक्ट पहुंचाया जा रहा है। जिसमे उनके परिवार के साथ उनके साथियों का विशेष सहयोग उन्हें प्राप्त हो रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है अगर कही पर कोई भी पूजन होतो सिर्फ शुद्ध सामग्रियों से लोग सिर्फ अपनी जरूरत की सामग्री व्हाट्सएप करके होम डिलीवरी https://shuddhsamagri.com/ करके इसे पा सकते हैं।