Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित हो रहे ड्राई राशन की समीक्षा, दिये निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित हो रहे ड्राई राशन की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात,जन सामना। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद कानपुर देहात में आंगनबाड़ीकेन्द्रों पर वितरित हो रहे ड्राई राशन के वितरण की समीक्षा बैठक विकास भवन माती सभागार में आयोजित की गयी। उक्त योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात की समस्त बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनबाड़ी मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह के द्वारा सम्बन्धित कोटेदारों से गेहॅ व चावल का उठान करते हुयेए आ0बा0 कार्यकत्रियों के द्वारा वास्तविक लाभार्थियों के आधार पर वितरण किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा समस्त ए.डी.ओ, आई.एस.वी निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय स्तर पर ड्राई राशन वितरण से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में करते हुये। ड्राई राशन का ससमय मानक के अनुसार वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपायुक्त मनरेगा, जनपद कानपुर देहात को नवम्बर तक प्रत्येकदशा में दाल की खरीद करते हुये मानक के अनुसार लाभार्थियों को दाल का वितरण कराने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में उपायुक्त मनरेगाए जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित आई.सी.डी.एस विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारियों, ए.डी.ओ आई.एस.वी एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।