Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार के गेट से टकराई बाइक, मां बेटा घायल

कार के गेट से टकराई बाइक, मां बेटा घायल

हाथरस, जन सामना। अपने गांव से बाजार आ रहे बाइक सवार मां, बेटा आज मथुरा रोड पर एक कार का अचानक गेट खुल जाने पर उससे टकराकर गिर गए। जिससे मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया।  मुरसान क्षेत्र के गांव मनीपुर निवासी रंजीत पुत्र गिरधारी व इसकी मां  सूरजमुखी आज दोपहर अपनी बाइक पर सवार होकर गांव से हाथरस आ रहे थे और तभी रास्ते में मथुरा रोड स्थित कलेक्ट्रेट पर एक स्कॉर्पियो कार वाले द्वारा अचानक कार का गेट खोल देने से उनकी बाइक कार के गेट से टकरा गई और अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।