Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लापरवाही बरतने पर दरोगा व गणना मोहर्रिर सस्पेंड

लापरवाही बरतने पर दरोगा व गणना मोहर्रिर सस्पेंड

हाथरस, जन सामना। जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है और इसी क्रम में आज उन्होंने कस्बा सासनी इंचार्ज दरोगा एवं पुलिस लाइन में तैनात गणना मोहर्रिर को शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा की गई कार्यवाही से विभाग में भारी खलबली मच गई है।  पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने बताया है कि प्रभारी निरीक्षक सासनी द्वारा रिपोर्ट में अवगत कराया है कि थाना सासनी के चौकी प्रभारी कस्बा के पद पर नियुक्त रहते हुये उपनिरीक्षक जयदीप सिंह द्वारा कार्य सरकार में कोई रुचि नही ली जा रही है तथा दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर 14 नवंबर से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। आयेदिन ड्यूटी से गैरहाजिर होते रहते हैं तथा इनके द्वारा शराब का सेवन कर जनता से अभद्र व्यवहार करने के फलस्वरुप जनता में पुलिस की छवि धूमिल की गयी है। इनके द्वारा अपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, शिथिलता एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है।
पुलिस कप्तान ने बताया है कि प्रभारी निरीक्षक सासनी की रिपोर्ट के आधार पर उपनिरीक्षक जयदीप सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा थाना सासनी को अपने कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही, शिथिलता, अनुशानहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिये गये हैं।पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक द्वारा अपनी रिपोर्ट मैं उन्हें अवगत कराया गया है कि पुलिस लाइन पर गणना मोहर्रिर के पद पर नियुक्त मुख्य आरक्षी राकेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन में नियुक्त कर्मचारियों की ड्यूटी सही प्रकार से ना लगाते हुए अनियमितता बरती जा रही है तथा अनुचित लाभ प्राप्त किया जा रहा है। इस प्रकार अपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही शिथिलता एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है। पुलिस कप्तान द्वारा प्रतिसार निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य आरक्षी एवं गणना मौहर्रिर राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश भी दे दिए गए हैं।