Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरोपियों के घर फिर पहुंची सीबीआई टीम

आरोपियों के घर फिर पहुंची सीबीआई टीम

हाथरस, जन सामना। देश में बहुचर्चित थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढी में सीबीआई की जांच जारी है और दीपावली का त्यौहार होते ही सीबीआई की टीम आज फिर से आरोपियों के घर पहुंच गई और सीबीआई टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई। जबकि उक्त प्रकरण में एक युवक को टीम अपने साथ पूछताछ हेतु लेकर गई है।  बूलगढ़ी प्रकरण में सीबीआई टीम द्वारा दीपावली का पर्व होते ही उन्होंने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और इसी क्रम में आज सीबीआई की टीम बूलगढ़ी पहुंच गई और टीम ने आरोपियों के घर पर पहुंच कर अपनी पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की गई है। जबकि टीम द्वारा उक्त मामले में एक युवक को पूछताछ हेतु अपने साथ अपने कैंप कार्यालय लेकर गई है। जहां पर उससे पूछताछ की जाएगी। बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर पीड़िता के घर पर जहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ संभाले हुई है। जबकि पीड़िता के घर आने जाने वालों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है तथा बिना परमिशन के किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है। उक्त प्रकरण में सीबीआई टीम भी लगातार अपनी जांच पड़ताल कर रही है और जांच के साथ ही साक्ष्यों का संकलन भी कर रही है।