Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मकानों पर नम्बर प्लेट लगवाने का कार्य शुरू

मकानों पर नम्बर प्लेट लगवाने का कार्य शुरू

हाथरस, जन सामना। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में मकान नंबर प्लेट लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया है और मकान नंबर प्लेट का शुल्क भी पालिका द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद ने बताया है कि नगर पालिका परिषद द्वारा सभी भवन स्वामियों से कहा गया है कि नेशनल कमर्शियल कॉरपोरेशन लखनऊ द्वारा आवासीय एवं अनावासीय भवनों में नंबर प्लेट लगाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु संस्था को बोर्ड की अनुमति मिल चुकी है और नंबर प्लेट लगाए जाने के लिए सर्विस चार्ज के रूप में उन्हें 50 रूपये गृहस्वामियों से लेकर उसकी रसीद भी प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि अपना-अपना नंबर प्लेट संस्था से भवन पर प्लेट लगवा लें। अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि उक्त प्लेट में मौहल्ला के साथ जो नंबर प्लेट लगाया जा रहा है, वह नगर पालिका परिषद द्वारा अधिकृत किया गया है। यह नंबर दैनिक जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कार्य में जैसे राशन कार्ड बनवाना, बैंक में खाता खुलवाना, पासपोर्ट बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, वोटरलिस्ट में नाम बढ़वाना व आधार कार्ड बनवाना इत्यादि कार्य में उपयोगी है।