Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बहन को ससुराल छोडने आए युवक से की मारपीट

बहन को ससुराल छोडने आए युवक से की मारपीट

सासनी/ हाथरस, जन सामना। गांव सिंघर्र में एक युवक को उसकी बहन के ससुरालियों ने धुन दिया। बचाव में आई बहन को भी ससुरालियों ने लात घूंसों से मारा जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है। जानकारी के अनुसार गांव सिंघर्र में एक युवक अपनी बहन को भाईदूज के बाद उसकी ससुराल में छोडने आया था। जहां किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष से युवक की नोंक झोंक हो गई। यह नोक झोंक इतनी बढ़ी कि मामला मारपीट में बदल गया। ससुराल पक्ष ने विवाहिता के भाई को पीट दिया। जिसे बचाने आई विवाहिता को भी घर वालों ने लात घूंसों से पीट दिया। जिसमें दोनों भाई बहन घायल हो गये। किसी प्रकार भाई बहन कोतवाली आए और घटना से पुलिस केा अवगत कराया। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी मुआइना कराने के बाद तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।