Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन प्रदूषण जांच केन्द्र का शुभारंभ

ऑनलाइन प्रदूषण जांच केन्द्र का शुभारंभ

हाथरस, जन सामना। वाहन चालकों को अब अपने वाहनों की फिटनेस की तरह प्रदूषण की जांच के लिए अब इधर.उधर नहीं भागना पड़ेगा और वाहन चालकों की सुविधा हेतु अनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र का अलीगढ़ रोड पर शुभारंभ हो गया है। अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारा के निकट अनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र का शुभारंभ भाजपा के पूर्व सदर विधायक राजवीर सिंह पहलवान द्वारा फीता काटकर किया गया और इस मौके पर उनका प्रदूषण केंद्र के संचालकों विभोर जैन धर्म कांटा वाले एवं अमन जैन द्वारा फूल मालाओं से लादकर एवं दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर केंद्र के संचालक अमन जैन ने बताया कि प्रदूषण जांच केंद्र पर दो पहिया, चार पहिया व बड़ी गाडि़यां डीजल, पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी आदि के प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। जिससे कि वाहन चालक व मालिक भारी जुर्माने से बच सकें। इस मौके पर मुकेश श्रीवास्तव, पिंटू गुप्ता, नितिन गुप्ता, राकेश जैन, पंकज जैन, रौविन जैन, हर्ष जैन, अर्पित जैन, प्रशांत शर्मा, रवि चौहान, सुमित दीक्षित भूरा, गिरिराज किशोर शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।