Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता पुनरीक्षण कार्य में क्षम्य नहीं होगी लापरवाही : एसडीएम

मतदाता पुनरीक्षण कार्य में क्षम्य नहीं होगी लापरवाही : एसडीएम

सासनी/हाथरस,जन सामना। प्रदेश में दिनांक 1 जनवरी के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्रक्रम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामवलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 17 नवंबर निर्धारित किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में उनके मतदाताओं के विलोपन की कार्यवाही के लिए बीएलओ और पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन किया जाएगा। एसडीएम राजकुमार ने बताया कि 17 नवंबर से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का काम कराया जाएगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी और उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही की जाएगी। 15 जनवरी तक मतदाता सूची का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करके एक साथ कई परिवारों का विवरण दर्ज नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने वीएलओ तथा संबधित कर्मचारियों से कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पूरी गंभीरता से कार्य का निष्पादन करें। निष्पक्ष और शुद्ध निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का सही होना जरूरी है। मतदाता सूची का यह कार्य प्राथमिकता से समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है। उक्त कार्य में बरती गई लापरवाही अक्षम्य होगी।