Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंकों की सुरक्षा को चला चेकिंग अभियान

बैंकों की सुरक्षा को चला चेकिंग अभियान

सासनी/हाथरस,जन सामना। पुलिस कप्तान के आदेशानुसार एवं सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा एसएचओ गौरव सक्सेना के नेतृत्व में बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शहर की बैंकों में आने जाने वाले लोगों तथा बैंक में सुरक्षा का निरीक्षण किया गया।  एसएचओ ने बताया कि बढते अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा जो अभियान चलाया है, उससे अपराध नियंत्रण में काफी हद तक राहत मिलेगी। वहीं चेकिंग के दौरान अपराधी किस्म का व्यक्ति स्वयं ही मौके से दूर हो जाएगा। और उसकी बैंक परिसर या एटीएम परिसर में अपराध करने की हिम्मत नहीं होगी, और साजिश भी नाकामयाब हो जाएगी। बता दें कि कोतवाली का चार्ज संभालते ही एसएचओ ने अपराधियों की नाक में नकेल डालना शुरू कर दिया था। जिससे अब क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होने लगे है। और कुछ अपराधी तो शहर छोडने की तैयारी कर चुके है। एसएचओ ने बताया कि लोग भयमुक्त और प्यार से रहें, तथा पुलिस का सहयोग करें तथा क्षेत्र अपराध मुक्त रहे यही उनका मुख्य उद्देश्य है। बैंक चेकिंग के दौरान उनके साथ एसआई, कांस्टेबिल एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।