Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना के प्रति व्यापारियों के किया गया जागरूक

कोरोना के प्रति व्यापारियों के किया गया जागरूक

फिरोजाबाद, जन सामना। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक हनुमानगढ़ स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।  बैठक में महामंत्री रितेश अग्रवाल ने सभी लोगों को कोरोना से बचाव की शपथ दिलाते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है वह पहले से ज्यादा प्रभावी हो गया है। इसलिए सभी लोगों कोरोना के प्रति और भी सर्तक रहने की जरूरत है। जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी। जिला प्रभारी विनोद माहेश्वरी ने कहा कि जिले में समाज जागरूक नहीं है कोई भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। शासन-प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि वह जिले में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान जारी रखें। बैठक में देव वर्मा, आशीष अग्रवाल, पार्षद हरिओम वर्मा, आलोक अग्रवाल, विजय टाइगर, पार्षद प्रमोद राजौरिया, कैलाश अग्रवाल, संजय गुप्ता, महेंद्र कुशवाह, लाला भगवानदास, मनोज हैदराबादी आदि मौजूद रहे।