Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शराब गोदाम का  किया निरीक्षण

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शराब गोदाम का  किया निरीक्षण

हाथरस, जन सामना। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा आज आवकारी विभाग के बीएच मिल रोड स्थित गोदाम का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्हें भारी मात्रा में शराब व बीयर एक्सपायर डेट की मिलीं, जिसे उन्होंने नष्ट करने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जबकि अन्य व्यवस्थायें उन्हें ठीक मिलीं।   तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि उन्होंने आज आबकारी विभाग के मुख्य गोदाम का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्हें गोदाम में 702 पेटी बीयर व शराब की एक्सपायर डेट की मिलीं और उक्त बीयर व शराब एक्सपायर डेट की होने पर उन्हें डिस्पोजल कराए जाने हेतु आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि गोदाम में 702 पेटी बीयर व मदिरा अपनी समय सीमा को समाप्त कर चुकी पाई गई है और इसके डिस्पोजल का कार्य अगले एक हफ्ते में सुरक्षित तरीके से कराया जाएगा। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।