Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिन्हांकन के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान

चिन्हांकन के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। कस्बा में बढ़ते जाम व अतिक्रमण की समस्या को लेकर अब नगर पंचायत प्रशासन गंभीर है और अतिक्रमणकारियों को हिदायत देने के बावजूद भी कोई सुधार न होने पर अब नगर पंचायत द्वारा कस्बा में शीघ्र ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।  कस्बा में जाम की समस्या बेहद गंभीर बनी हुई है और बाजार में आए दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है जबकि बाजारों में हालत यह है कि दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों को सड़क पर निकालकर लगाए जाने से वाहनों व लोगों के निकलने के लिए रास्ता नहीं बचता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है वहीं उनसे जाम की समस्या को लेकर प्रशासन भी बेहद गंभीर है और एसडीएम द्वारा कई बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई है लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण को हटाया नहीं गया है। जिसके चलते नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटवाए जाने के लिए कस्बा में अब चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है और आज नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कस्बा में दुकानों के आगे चिन्हांकन करते हुए निशान लगाए गए हैं और इस चिन्हांकन प्रक्रिया में नगर पंचायत के बाबू धीरेंद्र चौहान, दिलीप कुशवाहा, धर्मवीर सिंह आदि अन्य कर्मचारियों द्वारा नगर में निशान लगाते हुए सीमा निर्धारित की गई है और अब उम्मीद है कि शीघ्र ही प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन कस्बा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। प्रशासन द्वारा दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है कि वह अतिक्रमण को स्वयं हटा लें।