Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग के  बाबू निकले कोरोना पाॅजिटिव

विद्युत विभाग के  बाबू निकले कोरोना पाॅजिटिव

हाथरस, जन सामना। मथुरा रोड स्थित ओढ़पुरा विद्युत कार्यालय में तैनात दो बाबुओं की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने पर पूरे कार्यालय में खलबली सी मच गई और पूरे कार्यालय को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैनिटाइज कराया गया है। ओढ़पुरा विद्युत कार्यालय में स्थित डिवीजन फस्र्ट व डिवीजन सेकंड में तैनात दो लिपिक आगरा से ड्यूटी पर आते है। दोनों लिपिकों की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। दोनों लिपिकों द्वारा अपनी-अपनी जांच आगरा में ही कराई गई थी। जहां पर उनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव निकली है। उन्होंने अपने पॉजिटिव होने की सूचना स्वयं विभाग को दी है। जिसके बाद विद्युत विभाग के एसई द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया है।