सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना। नगर के मोहल्ला हुरमतगंज निवासी एक युवक ने ससुराल वालों से विवाद होने पर संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार हेतु हाथरस ले गए। जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ला हुरमतगंज निवासी 28 वर्षीय गौरव पुत्र जयप्रकाश का आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था। मामले ने शनिवार की सुबह तूल पकड़ लिया। युवक द्वारा पुनः पत्नी के साथ मारपीट कर दी गई। पत्नी ने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना पर पत्नी के परिजन युवक के घर पहुँच गए। जिससे युवक और ससुरालीजनों में विवाद हो गया। उसी दौरान युवक ने संदिग्ध हालात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन फानन में उपचार हेतु हाथरस ले गए। जहाँ उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक अपने पीछे एक दो वर्षीय बालक व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। समाचार लिखे जाने तक मामले की कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई।