Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की चेकिंग

पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की चेकिंग

हाथरस, जन सामना। शासन के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज से जनपद में शराब की दुकानों की चेकिंग शुरू करदी गई है |पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों पर आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रुप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर  रुचि गुप्ता, प्रभारी कोतवाली अरविन्द राठी, आबकारी निरीक्षक के साथ स्वयं भी जनपद के विभिन्न देशी शराब के ठेकों पर पहुंचकर शराब के ठेकों के लाइसेंस, स्टाॅक रजिस्टर, शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन करके चेक किया गया|  शराब के ठेका परिसरों व कैन्टींन की चैकिंग कर शराब के सैम्पल लिये गये।चेकिंग के दौरान सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाये। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सीताराम  जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज से पूरे जनपद में तीन टीमों द्वारा जनपद की सभी अंग्रेजी, देशी व बीयर की दुकानों पर चेकिंग की जा रही है। यह चैकिंग अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि चेकिंग  के दौरान मदिरा की दुकानों पर शराब कि वैध विक्री है या की नहीं, कहीं कोई अवैध शराब की बिक्री तो नहीं हो रही है|  आबकारी विभाग के मानकों के अनुसार शराब बिक्री में आबकारी नियमों का पालन हो रहा है की नहीं तथा शराब प्रिंट रेट से ऊपर तो बिक्री नहीं की जा रही है आदि की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई जगहों पर यह देखने में आया है कि अवैध शराब की बिक्री के कारण कुछ घटनाएं घटित हुई हैं। जिस पर पाबंदी लगाने हेतु उक्त चैकिंग की जा रही है।  जनपद में कुल 109 देशी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानें हैं। जिनमें 57 दुकानें देशी शराब की, 34 दुकानें अंग्रेजी शराब की व 28 दुकानें बीयर की हैं। उन्होंने बताया कि आज से शुरू किए गए चैकिंग अभियान में 3 टीमें चैकिंग कर रही हैं। जबकि उनके नेतृत्व में चेकिंग कर रही टीम हाथरस सर्किल में चेकिंग कर रही है। जिसमें उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक रुचि गुप्ता, आबकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, विभाग के कर्मचारी इंद्रपाल सिंह, सोनवीर, अवधेश शामिल हैं तथा सादाबाद क्षेत्र में आबकारी इंस्पेक्टर संजय चंद्रा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे हैं।