अपर नगर मजिस्ट्रेट 2 ने शराब दुकानों मे अनियमितता पाए जाने पर लगाया जुर्माना
कानपुर, जन सामना। जिलाधिकारी व डी आई जी के निर्देंश अपर नगर मजिस्ट्रेट 2के नेतृत्च मे आबकारी इंस्पेक्टर तथा इंस्पेक्टर छावनी, रेल बाजार चकेरी तथा कलक्टर गंज हरबंस मोहाल तथा एल आई यू ने जगह जगह शराब कीं दुकानों पर अचानक धावा बोलकर शराब कीं बोतलों के सैंपल लिए तथा दुकानों मे अनियमितता और चेतावनी बोर्ड ना लगाये जाने पर दुकानदार पर जुर्माना ठोका।