कानपुर नगर। गंगा नदी कानपुर की जीवन रेखा है और इतिहास, संस्कृति, परंपरा और उद्योग गंगा जी पर बहुत हद तक निर्भर करते हैं। लोगों में “स्वच्छ और प्रचुर मात्रा में गंगा” के बारे में जागरूक लाने के उद्देश से, प्रशासन अटल घाट पर “गंगा आरती” शुरू करने की योजना बना रहा है।
एक ट्राइयल के रूप में 27 नवंबर को अटल घाट पर गंगा आरती कराने की योजना है, जिसमें सभी उचित कदम और आवश्यक उपाय किए जाएँगे।
चूंकि यह एक दिन के लिए प्रारम्भिक ट्राइयल है, इसलिए यह आयोजन एक घंटे का होगा और अधिकतम 100 व्यक्तियों के साथ होगा। और आवश्यकतानुसार समस्त COVID एहतियाती उपाय भी किए जाएँगे।
नगर निगम के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया और उसके अनुसार आवश्यक कदम उठाने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिए।