कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंकर्स समिति व आईसीडीपी योजना की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने पशुपालकों के ऋण स्वीकृति व किसान क्रेडिट कार्ड जनपद के सभी बैंकों द्वारा न रूचि लेने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए सभी बैंकों के खिलाफ पत्र भी एलडीएम के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में सुधार न हुआ तो कडी कार्यवाही करते हुए पत्र लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति निराश न हो। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि, मत्स्य विभाग आदि विभागों द्वारा योजनायें शासन की योजनायें है इनमें किसी भी प्रकार से कोई बैंकर्स व जनपद स्तरीय अधिकारी लापरवाही न करें लापरवाही करने पर दण्ड के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि माटी कला योजना में जो लाभार्थियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है बैंकर्स सभी लाभार्थियों के स्वीकृति करे तथा ग्रामोद्योग अधिकारी को भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य है उसे हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि हमारा जनपद कृषि प्रधान जनपद है किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जो कृषि से संबंधित यंत्र है वह किसानों को मुहैया कराया जाये तथा खाद बीज भी उपलब्ध कराया जाये तथा समय समय पर खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण किया जाये। किसान पराली न जलाने पाये इस पर भी ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने सभी कृषकों से अपील की है कि पराली न जलाये। वहीं जिलाधिकारी ने पीएम स्ट्रीट वैडर्स योजना में बैकर्स द्वारा अच्छा काम होने पर बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह कार्य करते हुए जिससे जनपद का नाम रोशन हो। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एलडीएम बृज मोहन, नावार्ड से सुमन, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित सभी बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।