Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनसीसी दिवस पर किया कोरोना एवं स्वच्छता पर वेबिनार का आयोजन

एनसीसी दिवस पर किया कोरोना एवं स्वच्छता पर वेबिनार का आयोजन

कानपुर, जन सामना।  एसएन सेन बा. वि. इ. कालेज द्वारा 17 यूपी गर्ल्स बाटलियन के कैडेटों प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिया गया। लखन शुक्ला ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है, तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए। किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है। यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके। रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया। प्राथमिक उपचार में तिकोनी पट्टी का महत्व व उसके प्रयोग का डेमो दिया यातायात के नियमों के शिव सिंह छोकर ने हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। नीतू गौड़ ने आमजनमानस से प्रार्थना कि आप जब भी बाहर निकले मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं स्वच्छता के बारे में कैडेटों से जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाने का संदेश देना। प्रधानाचार्या सविता यादव ने एनसीसी दिवस पर कैडेटों द्वारा किए गए कार्य का उत्साह वर्धन किया। जब तक दवाई नहीं तब तक आप लोगों ढिलाई न करें आमजनमानस से प्रार्थना कि मास्क ही आप लोगों का सुरक्षा कवच है इसका प्रयोग अवश्य करें एवं दूसरों को भी जागरूक करें।