Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

कानपुर नगर, जन सामना। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बसन्त अग्रवाल ने बताया है कि अर्हता 01.01.2021 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आलेख्य प्रकाशन  17.11.2020 को किया गया है। और अन्तिम प्रकाशन  15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूची का निरीक्षण एवं अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि उक्त विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के अन्तर्गत निम्न विशेष अभियान दिवस क्रमशः 28 नवम्बर, 05 दिसम्बर, 13 दिसम्बर को आयोजित किया किया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से जोर दार अपील की है कि उक्त निर्धारित तिथियों में अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाता सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण कर लें यदि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। जिनकी आयु 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या अधिक हो उसके द्वारा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रारूप.6 भरा जायेगा| प्रवासी मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु प्रारूप.6 दर्ज नाम को अपमार्जित कराने हेतु प्रारूप.7 अशुद्ध रूप से दर्ज नामों को शुद्ध करने हेतु प्रारूप 8 उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निवास के परिवर्तन हेतु प्रारूप 8 क पर आवेदन सम्बन्धित पदाभिहित स्थलों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों के पास जमा कर सकते है।