प्रयागराज, जन सामना। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार मंगलवार को संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ सहायक कक्ष, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष, प्रधान सहायक/नाजिर कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों को पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं कार्यालय में साफ.सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की संख्या एवं उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने सभी पटल सहायकों को डायरी बनाने एवं उसमें पत्रों के प्राप्त होने, पत्रावलियों के निस्तारण का विवरण एवं अवशेष कार्यों का प्रतिदिन अंकन किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलीय मासिक समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की आख्या सम्बंधित अधिकारियों से प्राप्त होने की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सम्बंधित पटल सहायक उर्दू अनुवादक/सह प्रधान सहायक शकील अहमद जाफरी के द्वारा संतोष जनक उत्तर न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है। उन्होंने सभी पटल सहायकों को पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखने तथा पत्रों का समय से प्रेषण एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में रजिस्टर पर अनिवार्य रूप से अंकन किये जाने का निर्देश दिया है। कहा कि दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या यदि सम्बंधित अधिकारियों से एक निर्धारित समय में नहीं प्राप्त होती है। अनुपालन हेतु पुनः अनुस्माकर भेजा जाये। इसके बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी के द्वारा निर्देशों के अनुपालन आख्या नहीं दी जाती है। पत्रावली को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। मण्डलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर साफ.सफाई, जल.जमाव न होने देने एवं बिल्डिंग के सौन्दर्यीकरण/मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्टाफ आफिसर बबिता सिंह को पटल सहायकों के कार्यों का अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार व संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।