Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

प्रयागराज, जन सामना। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने  बताया है कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार 18.11.2020 से 24.11.2020 तक तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जनपद प्रयागराज में किया गया। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन मंगलवार को यूनाइटेड कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड रिसर्च कालेज नैनी, प्रयागराज में समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केसरी देवी पटेल, सांसद फूलपुर, विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक शहर उत्तरी ने प्रतिभाग किया। सांसद  ने अपने सम्बोधन में बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम जनता के मध्य सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी देने में महती भूमिका अदा किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक शहर उत्तरी ने अपने सम्बोधन में बताया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों एवं मोड़ पर वाहन धीमी गति से चलायें। राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने सभागार मे उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अन्य महानुभावों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी। राजकुमार सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर चक्रेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यमुनापार, अखिलेश भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यातायात, टी0के0एस0बिसेन, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0रा0स0 परिवहन निगम, डाॅ0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वितीय, सुरेश कुमार मौर्य,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तृतीय, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज ए0के0द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता, संजय कुमार गुप्ता, सम्भागीय निरीक्षक सत्य पाल गुलाटी वाइस पे्रसिडेन्ट, यूनाइटेड कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड रिसर्च कालेज नैनी, प्रयागराज एवं यूनाइटेड कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड रिसर्च कालेज के छात्रध्छात्राओं ने कार्यक्रम मंे प्रतिभाग किया।