Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग, घायल

प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग, घायल

एक पैर कटने के कारण घायल प्रेमी को चिकित्सकों ने किया आगरा रेफर
फिरोजाबाद, जन सामना। रसूलपुर क्षेत्र नीबू वाला बाग गली नम्बर पांच के समीप रेलवे लाइन पर एक युवक घायल हालत में लोगों को मिला। जिसने प्रेमप्रंसग के चलते ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या का प्रयास किया। घायल को इलाका पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची । जहाॅ से उसको आगरा भेजा गया। दक्षिण क्षेत्र राजपूताना सम्मी ट्रांसपोर्ट पर रहकर जीवन यापन करने वाले 25 वषीय भोला पुत्र राजपाल आज दोपहर रसूलपुर क्षेत्र नीबू वाला बाग गली नम्बर पांच में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। जहाॅ उससे कुछ कहासुनी होने पर नाराज होकर रेलवे ट्रेक पर पहंुच गया। जहाॅ से गुजर रही एक ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसका एक पैर कटने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंची। जहाॅ उसकी हालत चिन्ताजनक होने के कारण आगरा भेजा गया। घायल की माने तो प्रीति नामक किसी युवती से पांच वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे आज कहासुनी होने पर उसने यह कदम उठाया है। लगभग 15 वर्ष से सम्मी ट्रांसपोर्ट से रहकर ही काम करता था। आज दुख की घडी में फोन करने पर ट्रांसपोर्ट से कोई उससे मिलने नही आया। पुलिस ही उसको आगरा ले जाने के लिए तैयारी कर रही है।