फिरोजाबाद, जन सामना। जल निगम टीम द्वारा गांव अलीनगर केंजरा के राजा का ताल के मजरा नंगला जॉन पाई में पानी के सैंपल लिए। शनिवार को जल निगम की टीम नंगला जॉन पाई पर पहुंची। टीम में केडी सिंह जेई जल निगम और उनकी टीम ने लोगों की सबमर्सिबल को मौके पर चलवा कर देखा। सबमर्सिबल हरा पानी फेंक रही थी। मौके से टीम ने पानी के सैंपल लिए। इस दौरान राजा का ताल के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव, सूचना का अधिकार के ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव उर्फ प्रशांत ने जल निगम की टीम से कहा है के जल निगम द्वारा ग्राम पंचायत में एक पानी की टंकी लगवाई जाए और गांव की 35 हजार की आबादी की प्यास बुझाने के लिए जेडा झाल का पानी उपलब्ध कराया जाए।