फिरोजाबाद, जन सामना। जीआरपी क्षेत्र फिरोजाबाद रेलवे फाटक से पूर्व की तरफ रेलवे लाइन प्लेटफार्म नंबर तीन के समीप बीती देर रात्रि अज्ञात करीब 32 से 35 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बीती देर रात्रि में रेलवे लाइन प्लेट फार्म नम्बर तीन पर रेलवे फाटक के पूर्व तरफ लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की रेलगाडी से कटकर मौत हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि शव क्षत विक्षत हो गया, शिनाख्त भी नहीं हो सकी। फिलहाल मौके पर पहुंची जीआरपी फिरोजाबाद शव के क्षति विक्षत टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी।