Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जन सामना। बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक चोर को माल सहित दबोच लिया।  वसई मोहम्मदपुर उ.नि. रामलीलाल अपने साथी का. बीरेन्द्र के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध सं. 111/20 धारा 380 भादवि का वांछित अभियुक्त पप्पू पुत्र विजय सिंह, बसई निवासी को चोरी के माल सहित नब्बे बीघा चौराहे से  गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक जोडी पायल सफेद धातु, दो लडी नीचे घुघरूदार, एक अदद मंगलसूत्र पीले धातु का जो काली तीन लडी मोतीमाला में है। माला में 04 जगह पीले धातु के मुंगे लगे हैं तथा माला के उपर पीली धातु का बंद करने के लिए पेंच लगा है। मंगलसुत्र के नीचे गोल गोल मुंगे हैं तथा एक अंगूठी पीली धातु आदि था।