महाविद्यालय परिवार ने जाहिर की खुशी, दी बधाई
हमीरपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत अजय प्रताप सिंह ने नेट परीक्षा पास कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह में यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में राजनीतिक विज्ञान विषय में महाविद्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत अजय प्रताप सिंह ने 160 अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में प्राध्यापक पद पर कार्य करने के लिए यूजीसी की पात्रता परीक्षा (नेट) पास करनी होती है, जिसे अजय प्रताप सिंह ने एम.ए. राजनीति विज्ञान विषय से एम.ए. की परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की। इसके पश्चात नेट परीक्षा में सम्मिलित हुए और सफलता हासिल की। अजय प्रताप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक डॉ. शक्ति गुप्ता तथा आलोक कुमार को दिया। अजय प्रताप की इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार की डॉ. वंदना कुमारी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. स्वामी प्रसाद, डॉ. शिवकुमार, डॉ. विनोद सिंह यादव आदि ने अजय प्रताप सिंह का मुंह मीठा कराकर खुशी व्यक्त की।