Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने एसपी साउथ को बताई बाजार की समस्याएं

व्यापारियों ने एसपी साउथ को बताई बाजार की समस्याएं

कानपुर,जन सामना। व्यापारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में एसपी साउथ दीपक भूकर से भेट की। भेंट के दौरान कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन व महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने यातायात व्यवस्था के लिए नजीराबाद थाने से जेके मंदिर वाले मोड़ पर जाम की समस्या रहती है। उसमें एक सिपाही की नियुक्ति की जाए,और बाजारों के अंदर बुजुर्ग और महिलाओं की हेलमेट के नाम पर चेकिंग कर उत्पीड़न ना किया जाए। शास्त्री नगर बाजार में वाहनों के खड़ी करने की जगह कात्यानी पार्क के बगल में सुनिश्चित की गई है। जहां पर पुलिस के सहयोग के द्वारा वाहनों को वहां पर खड़ा किया जाए, जिससे बाजार की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले मोटर साइकिल और कारों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो। बाजारों में अतिक्रमण किए हुए फुटपाथ को खाली कराया जाए। जिससे पैदल चलने वालों को वहां पर सुविधा हो, जिससे यातायात का सुचार रूप से चलता रहे। मुख्य रूप से उपस्थित संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, गौरव बजाज, सरबजीत सिंह, हरजीत सिंह रोमी, कपिल, महेंद्र सिंह बिल्ले, इंद्रपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।