Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब बेसहारा हुए परिवार के लिये सपा ने किया प्रर्दशन

गरीब बेसहारा हुए परिवार के लिये सपा ने किया प्रर्दशन

कानपुर,जन सामना। समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में कुली बाजार में पिछले दिनों गिरी बिल्डिंग से हुए बेघर लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिदिन हो रहे संघर्ष में पीड़ित परिवारों के साथ घटना जहां पर हुई थी उसी स्थान पर सभी पीड़ित परिवार को लेकर समाज वादी पार्टी ने धरना दिया। जिसमें विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि लगभग 10 दिन हो रहे पीड़ित परिवार के पास न तो घर है, न कपड़े है, न खाने को अनाज है। पर ये गुगी बहरी सरकार न देखना चाहती न गरीबो रहने के लिए मकान दे रही न ही उनके साथ ही खाने की कोई व्यवस्था कर रही है। धरने को सम्भोधित करते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने सम्बोधन में कह की पीड़ित परिवार के साथ साथ ही 9 दुकान दारो क भी करोबार बन्द है। उनका भी परिवार है वो भी भूखरी की कगार पर है विधायक अमिताभ बाजपेई ने सरकार को और अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पीड़ित परिवार को रहने के लिये घर और भोजन की व्यवस्था न कि गयी। तो जो भू माफिया है। उसके होटल पर पर कब्जा करके पीड़ित परिवार को उसमें कमरा देने का काम किया जाएगा। पीड़ित परिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा दो लाख रुपय का चेक भी दिया गया। मुख्य रूप से उपस्थित विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी, हाजी मोहम्मद हसन रूमी, अकील शानू, सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान, गोपाल अग्रवाल, संजय सिंह आशू खान, जितेंद्र जायसवाल, मिंटू यादव, वरुण मिश्रा, हरप्रीत सिंह बब्बर, नंदलाल जायसवाल सभी समाज वादी पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए, फिर वही पर अपर नगर मजिस्ट्रेट और एसपी पूर्वी को मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन भी दिया।