कानपुर, जन सामना। कुली बाजार मकान हादसे में जहां 23 परिवार बेघर हो गए हैं।इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पीड़ित परिवार रात बिता रहे हैं। पीड़ित परिवार सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का नम आंखों के साथ शुक्रिया अदा कर रहा है कि हे भगवान कोई तो है हमारा दर्द समझने वाला तो वही सपा कार्यकर्ता भी विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ कांधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जहां सपा में अक्सर गुड बाजी देखी जाती है लेकिन आज पूरे परिवार के लिए धरने में सपा दोनों विधायकों के साथ सपा नगर एकजुट खड़ी दिखी। गोपाल अग्रवाल के साथ सभी एक ही नारा लगा रहे थे। अमिताभ बाजपेई तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। मुख्य रूप से उपस्थित गोपाल अग्रवाल, संजय सिंह, हरप्रीत सिंह बब्बर, संजय सिंह पटेल, नंदलाल जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, अकील शानू, अनवर मंसूरी, एडवोकेट वरुण मेहता, हाजी इखलाख अहमद, केके मिश्रा, जावेद जमील, दीपा यादव आदि लोग मौजूद रहे।