Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीज दुकान का काटा शटर,हजारों की चोरी

बीज दुकान का काटा शटर,हजारों की चोरी

हाथरस,जन सामना। सर्दी का मौसम शुरू होते ही शहर में चोरी की घटनायें शुरू हो गई है और इसी क्रम में बीती रात्रि को अज्ञात चोर शहर के नयागंज सब्जी मंडी स्थित एक बीज भंडार की दुकान से शटर काटकर हजारों की नकदी व सामान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।  शहर के गली बिछुआ निवासी नरेशचंद्र अग्रवाल व ओमप्रकाश अग्रवाल पुत्रगण नन्नूमल अग्रवाल की नयागंज सब्जी मंडी चौराहा पर आपका बीज भंडार के नाम से बीज की दुकान है। जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए दुकान के शटर के ताले तोड़कर प्रवेश पा लिया और दुकान को जमकर खंगालते हुए अज्ञात चोर दुकान के गल्ले में रखे करीब 50 हजार रूपये की नकदी व बीज के पैकेटों को चोरी करके ले गए।  घटना की आज सुबह उस वक्त जानकारी हुई जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचे और दुकान का नजारा देखकर दंग रह गए। वहीं घटना से मौके पर आसपास के दुकानदारों की भारी भीड़ लग गई |घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई तथा पुलिस द्वारा घटना के बारे में जानकारी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।