Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांतिभंग में पांच पाबंद

शांतिभंग में पांच पाबंद

सासनी/हाथरस,जनसामना। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को शांतिभंग के अरोप में बंद किया है।
शुक्रवार को एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में गश्त पर थे, तभी उन्हें अलग-अलग जगहों पर झगडा होने की सूचना मिली जिसके आधार पर एसआई सोनम एसआई हरीश राजपूत तथा हेड कांस्टेबल विनोद कुमार एवं कांस्टेबल हिमांशु को भेजकर राजू पुत्र रामचंद्र, गौरव पुत्र राजू तथा दूसरे पक्ष कैलाश व महेश पुत्रगण महावीर को को कोतवाली बुला लिया जिनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है। वही एसआई शांति शरण यादव ने बॉबी चौधरी पुत्र जगदीश निवासी निहोरा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को शराब पीकर सड़क पर गाली गलौज करने गिरफ्तार कर शांतिभंग के अरोप में न्यायालय में पेश किया है।