कानपुर,जन सामना। कंगी महल नाला रोड पर ताजियाती जलसे का आयोजन किया गया जिसमें काजी आलम रजा खान नूरी को याद किया गया कार्यक्रम संयोजक इस्लाम खान चिश्ती ने बताया कि नए शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब का स्वागत किया गया वक्ताओं ने कहा कि शहर काजी नूरी साहब एक अजीम शख्सियत थे| उन्होंने हमेशा अहले सुन्नत वल जमात का झंडा बुलंद करते हुए कौम और सुन्नियत की खिदमत की वह हमेशा एकता की बात करते थे शहर में जब भी कोई आफत आई शहर काजी नूरी साहब वहां खड़े दिखे उनका इस शहर पर बहुत बड़ा एहसान है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता अब हम सब यह उम्मीद करते हैं, कि नूरी साहब के मिशन को शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना अब्दुल रज्जाक, कारी सगीर, आलम हबीबी, महबूब आलम खान, इस्लाम खान चिश्ती, अखलाक अहमद डेविड, कारी तय्यब हाफिज, नदीम हाफिज, कफील, गुड्डू, मदीना असद सिद्दीकी, बबलू खान, वासिक बेग, शादाब बेला, भाई अल्ताफ आलम आदि थे।