Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुरूजनों से ही मिलते है शिक्षा और संस्कार -डा. पवित्रा

गुरूजनों से ही मिलते है शिक्षा और संस्कार -डा. पवित्रा

सासनी/हाथरस,जन सामना। बलिकाओं को इंटरमीडिएट तक शिक्षा और संस्कार देने के लिए सासनी-विजयगढ रोड पर महर्षि दयानंद विद्यालय भवन का शिलान्यास किया गयां जिसमें मुख्यातिथि पुनीत अग्रवाल तथा अध्यक्ष मधुकर आर्य अलीगढ द्वारा संयुक्त आहूतियां देकर छात्राओं के अच्छी शिक्षा संस्कार के साथ निखरते चरित्र निर्माण की कामना की।कार्यक्रम में ध्वजा रोहण बुद्धसेन आर्य ने किया, शिलान्यास अनिल वार्ष्णेय ने किया। सुबह नौ बजे यज्ञ ब्रह्मा स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती अलीगढ द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया। वहीं कन्या गुरूकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने  मुख्य अधिष्ठात्री विद्यालंकार डा. पवित्रा शर्मा के साथ भजन  गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। डा. पवित्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए अपने ओजस्वी व्याख्यान में छात्राओं को मन लगाकर पढाई करने तथा अपने संस्कारों पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार गुरूजनों से ही मिलते हैं। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज अग्रवाल, दुर्गेश वार्ष्णेय, डा. विश्वमित्र आर्य, सुमित शेखर सराफ, रहे|  स्वामी शांतानंद सरस्वती, इंजीनियर प्रबंधक नमेश चंद्र वार्ष्णेय, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, कार्यक्रम संयोजक निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, सतीष चंद गुप्ता, राजेन्द्र वाष्र्णेय, उमेश दीपक, आदि मौजूद रहे।