Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवनिर्वाचित एमएलसी मानवेन्द्र सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

नवनिर्वाचित एमएलसी मानवेन्द्र सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

सासनी/हाथरस,जन सामना। नवनिर्वाचित एमएलसी मानवेन्द्र सिंह का जगह-जगह जोशीला स्वागत किया गया। जिसमें लोगों ने मानवेन्द्र सिंह  को पुष्पहार भेंट किए तथा तलवार और साफा बांधकर सम्मानित किया।  चुनाव में विजय हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित एमएलसी का तहसील के निकट स्वागत करते हुए उन्हें साफा बांधा और तलवार भेंटकर सम्मानित किया। उसके बाद के एल जैन इंटर कालेज पर शिक्षकों ने पुष्पहार पहना कर जोशीला स्वागत किया। बस स्टैंड पर भी एमएलसी का जोशीला स्वागत किया गया। समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें पुष्पहार पहनाए और साफा बांधा तथा शाॅल पहनाकर सम्मानित किया।  मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि चहुंओर विकास की गंगा बहाई जाएगी। उनके पद द्वारा मिलने वाले लाभों का वह लाभार्थी तक सीधे पहुुंचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान शंकर लाल शर्मा, सतेन्द्र सिंह, अविनाश तिवारी, मदन शर्मा फौजी, सुंदर तोमर, सतीश कुमार, योगेन्द्र कुशवाहा, संजय कुशवाहा, श्याम पंडित, प्रदीप कुमार, दाऊ दयाल, भूपेन्द्र, रामनिवास कुशवाहा, सुशील प्रभाकर, राहुल हेम सिंह ठेनुआं, धर्मपाल सिंह, जीतू, शैलेन्द्र प्रताप कन्हैया प्रसाद, राजपाल सिंह डा. दीपक जैन, धर्मेनद्र यदुवंशी, कुश कटारा, आशीष दुबे, भानु प्रताप सिंह, सुनील कुमार शर्मा, प्रियंका, पंकज सोलंकी, मनोज शर्मा, वीरेन्द्र प्रताप, उपवन, ललतेश, विजय आर्य, हेमलता, समीक्षा शर्मा, विमलेश, अंकुज जैन, अंबुज जैन, योगेश आदि मौजूद थे।