Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मजबूत संगठन से ही देश में विकास संभव-फारूख मेवाती

मजबूत संगठन से ही देश में विकास संभव-फारूख मेवाती

सासनी/हाथरस,जन सामना। मजबूत संगठन ही सामज और देश का विकास की ओर ले जा सकता हैं। दबे कुचले संगठन या अपने वरिष्ठ की बात न मानने वाले संगठन कभी देश को आगे नहीं ले जा सकते।  यह बातें गांव नगला भूरा में आयेाजित पीस पार्टी की एक बैठक में प्रदेश प्रभारी फारूक मेवाती ने कहीं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्रकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों और उसके लाभों के बारे में जानकारी देकर जोडने की बात पर जोर दिया। उन्होंने किसानों पर हो रहे अत्याचार, पर किसानों को पार्टीसे जोडकर मजबूती प्रदान करने की बात कही। उन्होंने हाथरस विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी खडा कर जीत दर्ज कराने का अव्हान किया। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी अगले चुनाव में हुकूमत में हिस्सेदारी बनाने पर जोर दिया। इस दौरान लाल मोहम्मद, डा. सलीम, हारून खां मेव, साबिर अली, मोईनुद्दीन, डा. जेनेद, फिरदोस अली, इसराइल खां, अख्तर अली, निजाम कुरैशी, आदि मौजूद रहे।