सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी विज्ञान क्लब द्वारा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विश्व मृदा दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित करके राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंच का संचालन सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह एवं सह समन्वयक डॉ सतना द्वारा किया गया। इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम मिट्टी को जीवित रखें, मिट्टी की जैव विविधता की रक्षा करें रखी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शोभा सारस्वत विभागाध्यक्ष बीटीसी विभाग ज्ञान महाविद्यालय, अलीगढ़ एवं नुपूर गर्ग प्रवक्ता डाइट हाथरस एवं श्याम चौधरी एआरपी सासनी, शांति फाउंडेशन गोण्डा की अध्यक्ष पिंकी देवी एवं सचिव गया प्रसाद आनंद रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों को वर्तमान में होने वाले मृदा क्षरण एवं मृदा संवर्द्धन के बारे में बताया गया। डॉ सतना द्वारा प्रतिभागियों को मृदा को अधिक उपजाऊ कैसे बनाया जाय| इसके बारे में जानकारी दी गई। शोभा सारस्वत ने बताया कि प्रकृति का रूप भगवान का रूप है| हमें उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए| अगर हम मृदा से छेड़छाड़ करेंगे तो हमारा अस्तित्व खतरे में आ जायेगा। नूपुर गर्ग ने मिट्टी की जैव विविधता बनी रहने के लिए जैविक खेती एवं जैविक खादों की जानकारी दी । ऑनलाइन भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागी प्राथमिक विद्यालय बिजाहरी सासनी के छात्र पारस को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापक सोनिका डेढा को डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने स्वरचित पुस्तक सॉइल हाइड्रोलॉजी लेंडस्केप एंड एग्रीकल्चर की प्रति भेंट की। अन्य समस्त प्रतिभागियों एस लक्षन, एस रुद्दीदा तमिलनाडु, छाया पांचाल महाराष्ट्र, विमल शुक्ला भोपाल, अमृता बेहरा छत्तीसगढ़, सयूब दिल्ली, अनुपमा द्विवेदी, यशी सिंह लखनऊ, मान सिंह एटा राजेश बोद्ध हाथरस, अंश कुमार दिल्ली, मुनेश कुमार अलीगढ़ी दिल्ली, श्रध्दा यादव, हेमलता, अमृता सिंह छत्तीसगढ़, तेजस्व यादवेन्दु आगरा, गया राम धुर्व, अभिमन्यु भारती, विजेता दास, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, अदिति सिंह हाथरस आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग सह समन्वयक डॉ सतना एवं आदित्य प्रताप सिंह का रहा। कार्यक्रम में गौरव कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र सिंह, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।