Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हाथरस,जन सामना।  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  रामचन्द्र कन्या इण्टर कालेज हाथरस के सभागार में किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला विद्यालय निरीक्षक, हाथरस के कर कमलो द्वारा किया गया इस अवसर पर जयपाल सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी,  रेखा सिंह, प्रधानाचार्य, कन्या इण्टर कालेज,  अतुल कुमार वर्मा, प्रवक्ता, द्वारा मुख्य अतिथि को फूल देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में जनपद के विकास खण्डों एवं शहरी क्षेत्र के युवक एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम निम्नांकित विधाओं में आयोजित किया गया जिसका परिणाम निम्नवतः प्रकार है| 1-लोकगीत सामूहिक,प्रथम युवक मंगल दल कजरौठी, द्वितीय रामचन्द्र कन्या इण्टर कालेज, हाथरस। 2-लोक नृत्य सामूहिक,प्रथम कन्या इण्टर कालेज, सासनी द्वितीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज, हाथरस तृतीय नेहरू युवा केन्द्र हाथरस। 3-लोक नृत्य एकल प्रथम हिमाशी वर्मा द्वितीय मन्नत तृतीय ओस्की गर्ग लोकगीत एकलः-प्रथम राहुहल कजरौठी द्वितीय कशिश तृतीय अवनी मार्शल आर्ट- प्रथम बीएलएस इवनेशनल स्कूल, हाथरस। हार्मोनियम बादन-प्रथम राहुल कजरौठी युवक मंगल दल 7 मृदंगम बादन,अजीत कजरौठी प्रथम 8-कथक, हिमांशु वर्मा प्रथम।
कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण जिला विकास अधिकारी, हाथरस एवं जयपाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी, हाथरस के कर कमलों द्वारा किया गया मुख्य अतिथियों का फूल देकर एवं बैज लगाकर  जयपाल सिंह सागर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी,  सत्यवीर सिंह, क०सहा0 द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन  अतुल कुमार वर्मा, प्रवक्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित  रेखासिंह प्रधानाचार्य, रामचन्द्र कन्या इण्टर कालेज, सत्यबीर सिंह, कसहा  राजबीर सिंह, पत्रवाहक द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।