Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नवसृजित मैथा तहसील का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नवसृजित मैथा तहसील का लोकार्पण किया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को वर्चुवल माध्यम से नव सृजित मैथा तहसील का लोकार्पण किया वही सांसद व विधायक एवं जिलाधिकारी सहित आलाधिकरियो ने मैथा तहसील पहुंच नवीन भवन में हवन पूजा अर्चना कर शनिवार को मैथा तहसील का स्थाई भवन में कार्य शुभारंभ कराते हुए किसानों को खतौनी वितरित की गई। लोकार्पण के दिन तक सफाई कार्य एवं रँगाई का कार्य चलता रहा।
जनपद कानपुर देहात की छठवी तहसील मैथा का शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से नवसृजित मैथा तहसील के लोकापर्ण किया वही अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिला अधिकारी दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सहित अकबपुर रनियां विद्यायक प्रतिभा शुक्ल, जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने मैथा तहसील पहुंच लोकार्पण के बाद सुन्दरकाण्ड एवं हवन पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया गया। आलाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने हवन पूजा कर मैथा तहसील के कार्यक्रम का आयोजन किया। हवन पूजा अर्चना के बाद किसानों को खतौनी वितरित कर तहसील के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले से जिला अधिकारी दिनेश चंद्र से मैथा तहसील के नाम को बदल कर शोभन तहसील किये जाने की मांग की है वही जिला अधिकारी ने जल्द ही नाम बदलकर शोभन तहसील किये जाने का आश्वासन दिया है। इस खबर को सुनते ही ग्रामीणों व उपस्थित लोगों में खुशी दौड़ गयी। वही मैथा तहसील के लोकार्पण के समय तक साफ सफाई का कार्य एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना कराते रहे। आपको बता दे कि लोकार्पण के बाद मैथा तहसील के नवीन भवन में पेंट द्वारा तहसील का नाम लिखा गया। वही कोरोना महामारी को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा हेल्प डेस्क नही लगवाया गया न ही सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था देखने को मिली। मैथा तहसील को स्थाई भवन में स्थानांतरित कराने के लिए कई वर्षों से लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ता सुधीर सिंह के नेतृत्व में मांग होती रही वही मांग पूरी होने पर अधिवक्ताओ व तहसील क्षेत्र वासियो में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विद्यायक प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सासंद अनिल शुक्ल वारसी, जिला अध्यक्ष अविनास सिंह चौहान, चेयरमैन अवधेश शुक्ल, उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि, न्यायिक तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, तहसीलदार राम शंकर, नायब तहसीलदार स्वाति गुप्ता, श्याम सिंह, चारु अवस्थी, अनुभव, वीरेन्द्र तिवारी, अमन पाठक, अवनीश, एसडीओ सौरभ मिश्रा, विवेक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।