चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के आदेश पर पुलिस लाइन चन्दौली सहित जनपद के समस्त थानों पर अधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारीगण के नेतृत्व में बलवा ड्रिल करवाया गया। कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बनने पर नियंत्रण के लिए उक्त बलवा ड्रिल पुलिस लाइन में सुबह आठ बजे से डेढ़ घंटे तक अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के नेतृत्व में तथा समस्त थानों पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें किसी प्रकार के दंगा आदि की स्थिति में दंगाइयों पर नियंत्रण के लिए फोर्स से पानी फेंकने, घुड़सवार पुलिस की कार्यवाही, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज फिर फायरिंग आदि का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया। आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुई। उक्त कार्यवाही के दौरान उपस्थित अधिकारी द्वारा सभी को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ ही यह भी बताया गया कि किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेना है और क्या कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी। जनपद के सभी थानों पर मौजूद शस्त्रों व दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ-सफाई कर उसके उचित रखरखाव एवं उनके उपयोग के सम्बन्ध में सभी पुलिस कर्मियों को पूर्ण जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं।