Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बमरौली में झाँसी स्नातक एमएलसी डाॅ. मान सिंह यादव का हुआ जोरदार स्वागत

बमरौली में झाँसी स्नातक एमएलसी डाॅ. मान सिंह यादव का हुआ जोरदार स्वागत

प्रयागराज, जन सामना। इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन सीट पर सपा उम्मीदवार की जीत का जश्न अभी भी जारी है। जीत के बाद बमरौली मंदरमोड़ पर पहुंचे डॉ. मान सिंह यादव का युवा सपा नेता मोहम्मद मोनिस जिला पंचायत सदस्य (प्रत्याशी) ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जोरदार स्वागत करते हुये एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से डॉ. मान सिंह यादव का स्वागत किया।
मोहम्मद मोनिस जिला पंचायत सदस्य (प्रत्याशी) ने बमरौली पहुंचने पर डॉ. मान सिंह यादव के प्रति आभार जताया। इस मौके पर मुख्यरूप से मो. उमैश, मो. मोहसिन, आलीशान, फैसल, मो. कामरान, जयाद, तल्हा, गुलशन कुमार, अजय कुमार, विवेक अग्रहरी, सहबाज, हारिश आदि लोग मौजूद रहे।