Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने गरीब का आशियाना ढहाया बच्चे खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर

दबंगों ने गरीब का आशियाना ढहाया बच्चे खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीस वर्षों से ग्राम समाज की भूमि पर घास फूस का बगला रखकर जीवन यापन कर रहे एक गरीब के असियाना को दबंगों ने गिराकर तहस नहस कर गरीब को खुले आसमान में रहने को मजबूर कर दिया। पीड़ित ने परगनाधिकारी से शिकायत कर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ीपुर का मजरा इंद्रा नगर में गरीब राम प्यारे पुत्र नन्हे ने घास फूस का बगला रखकर अपना आवास बनाकर उसमें परिवार सहित रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था।
परगनाधिकारी से की गई शिकायत में उसने आरोप लगाते हुए कहा कि गत 15 दिसम्बर की सुबह मोती निवादा निवासी मनोज कुमार व उसके दो अज्ञात साथियो ने उसके बंगले को तहस नहस कर उसे ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर कर दिया।
गरीब का कहना है कि उसने पुलिस से भी इन दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।