भाजपा विधायिका निर्मला संखवार का अस्पताल का औचक निरीक्षण साफ सफाई के दिये निर्देश
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद विधान सभा से भाजपा की विधायिका निर्मला संखवार ने महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परगनाधिकारी अंजू वर्मा के साथ औचक निरीक्षण कर डॉक्टरों को चेताया कि ड्यूटी में लापरवाही व मरीजो के उपचार में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी साथ ही मरीजो को हर हाल में सरकारी दवाएं अस्पताल से मिलनी चाहिए।
भाजपा विधायिका निर्मला संखवार ने बुधवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ अचानक महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वहां की साफ सफाई देखकर नाराजगी व्यक्त कर मरीजो से उपचार के बाबत जानकारी ली जहां मरीजो द्वारा संतोषजनक उत्तर देने पर वह सन्तुष्ट दिखी। विधायिका ने खून टेस्ट कार्यालय में जाकर गंदगी पर हल्की नाराजगी व्यक्त की लेकिन चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा द्वारा अभी हाल में पुताई का हवाला देने पर उनका पारा शांत हुआ। जनता द्वारा लगभग 50 मीटर कच्चा रास्ता अस्पताल परिसर में बनवाये जाने की मांग पर उन्होंने अस्पताल से खण्ड विकास अधिकारी को फोन पर स्टीमेट बनाकर रास्ता बनवाने के निर्देश दिए एवम अस्पताल परिसर में मरीजो के तीमारदारों के बैठने के लिए दो ब्रेंचे डलवाने के लिए परगनाधिकारी से कहा जिस पर परगनाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल को दो ब्रेंचे डलवाने के निर्देश दिए।
विधायिका ने जच्चा बच्चा अस्पताल में भी जाकर वहाँ महिलाओं से वार्ता कर एम्बुलेंस सेवा निशुल्क मिलने की जानकारी की जहाँ भी महिलाओं ने सेवा मिलने की जानकारी दी।
विधायिका ने पत्रकारो को बताया कि मरीजो के लिए एक्सरे मशीन की व्यवस्था करा दी गयी है और शीघ्र ही अल्ट्रासाउंड मशीन की भी शीघ्र व्यवस्था कराने के लिए प्रयास किये जा रहे है।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील तिवारी, रसूलाबाद के मण्डल अध्यक्ष राम महेश वर्मा, जिला मंत्री रवि सिंह, टिल्लू तिवारी, ओमशंकर सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।